सिक्के और नोट
सिक्के और नोट
जो कीमती होता है
वह कभी कीमत बताता नहीं
सिक्का खनकता है पर
नोट कभी भी जताता नहीं
और कितनी कीमत बताऊँ तुम्हें
सिक्का गिरा हुआ मिले तो
लोग दान दे दिया करते हैं
नोट गिरा हुआ मिल जाए तो
चुपचाप ले लिया करते हैं
सिक्कों की तरह मत बनो क्योंकि
वो भिखारी के कटोरे में भी होता है
नोट का क्या है तो बस
शांत होकर पर्स में सोता है
सिक्के लुटाए जाते हैं शादियों में
पर नोट सब को दिया नहीं करते
सच कहा है किसी ने कि
अपने मुंह बखान किया नहीं करते
मेरी ये बात जरूर याद रखना
खुद के बोली लगाओगे तो
बाजार में ही बिक जाओगे
वक्त का इंतजार करोगे तो
अनमोल बनते जाओगे।
