शुभ आरंभ २०२१
शुभ आरंभ २०२१
एक नया साल एक नया आगाज़,
भूल कर बीती बाते चलो करें एक नई शुरआत,।।
कोरे कागज़ सा है ये नया साल,
चलो लिखे इस काग़ज़ कर एक और नई दास्तां,
बेसब्री से था हम सबको जिस पल का इंतज़ार,
आ ही गया वो दिन आज,
एक नया साल एक नया आगाज़,
भूल कर बीती बाते चलो करे एक नई शुरआत,।।
नई सी राहें है नए से मोड़ है,
नई उमंग नया उल्लास छाया हर ओर है,
एक पड़ाव का हुआ है अंत एक नए रास्ते का आरंभ है,
लिखने को नए किस्से और कहानी मन हो रहा बेसब्र है,
एक नया साल एक नया आगाज़,
भूल कर बीती बाते चलो करे एक नई शुरआत,।।
दुआ है रब से अब कोई मुसीबत ना ज़िन्दगी की राहों में आए,
ये साल ढ़ेरों खुशियों और मुस्कुराहटों को अपनी बाहों में समेटे लाए,
खाली सी हथेली में हमारी उम्मीद के मोती आ गिरे है,
रहमतों से हमे ये खिलखिलाते पल मिले है,
एक नया साल एक नया आगाज़,
भूल कर बीती बाते चलो करे एक नई शुरआत,।।
हम मिलकर जोड़े हिम्मत के बिखरे टुकड़े और एक नया आशियाना बनाए,
थोड़ी थोड़ी कोशिशों से आओ नए साल की ओर कदम बढ़ाए,
ज़रा सी डगमगा गई है जो ज़िन्दगी आओ उसे फिर से रोशन कर दे,
चलो मिलकर नए वर्ष की ओर पहला कदम बड़ा दे,
