STORYMIRROR

Rashmi Prabha

Abstract

4  

Rashmi Prabha

Abstract

शतरंज और 'गीता" की पुनरावृति

शतरंज और 'गीता" की पुनरावृति

1 min
193

एक नहीं,

दो नहीं ...

पूरे बत्तीस वर्ष

बिना जाने

शतरंज की खिलाड़ी बनी हूँ

प्यादा बनी

किश्ती बनी

घोड़े के ढाई घर को जाना ...

रानी से ख़्वाब थे

लेकिन अंजान थी चाल से

ऐसे में एक पहचान के लिए

जहाँ ज़रूरत पड़ी

घोड़े को पाँच घर चलाया

शह और मात का मुकाबला

जीवन में था

तो ... कर्ण होते हुए भी

कभी धृतराष्ट्र बनी

कभी अभिमन्यु

क्योंकि संजय की दिव्य दृष्टि विधाता की देन थी !


कुरुक्षेत्र के 18 दिन निर्धारित थे

शतरंज की बाज़ी भी एक समय तक चलती है

लेकिन जीवन तो बाणों की शय्या पर होता है

कोई इच्छा मृत्यु नहीं

और जब तक मृत्यु नहीं

बाज़ी चलती रहती है

ऐसे में

समयानुसार

कई नियम

अपने हक़ में बनाने होते हैं

अनिच्छा को

इच्छा का जामा पहनाना होता है


उँगलियाँ वहीं उठती हैं

जहाँ सत्य मर्माहत होता है

शेरावाली की जयकार से

महिषासुर का चरित्र नहीं बदलता

यह मैंने हर कदम पर महसूस किया

तो जहाँ तक सम्भव था

मैंने खुद में आदिशक्ति का आह्वान किया

जब ज़रूरत हुई

तांडव किया

फिर

ख़ामोशी से

संजय की दिव्य दृष्टि का सहारा लिया


गलत जानते हैं सब

कि कृष्ण ने

सिर्फ अर्जुन को गीता का उपदेश सुनाया

अपना विराट स्वरुप दिखाया

गांडीव उठाने को कहा ...


ज़िन्दगी की आँधियों में

इस 'गीता" की पुनरावृति होती है

सुप्तावस्था में ही सही

कृष्ण का विराट रूप नज़र आता है

और एक नई जिजीविषा

उठने को प्रेरित करती है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract