STORYMIRROR

Hemant Kumar Saxena

Comedy

2  

Hemant Kumar Saxena

Comedy

शर्मा जी की बत्ती

शर्मा जी की बत्ती

1 min
170

सिग्नल सिग्नल सब कहैं ,

और खतरा कहै ना कोई,

जो खतरा पहचान ले,

उसका कल्याण हो।


एक दिन की बात है,

शर्मा जी गये बाजार,

संग में उनकी प्रेमिका,

चलत गाड़ी कौ सार।


शर्मा जी के एक फ्रेण्ड,

मिले जो रोड के पास,

बोले बत्ती आगे लाल है,

जाना सम्भल कर यार।


शर्मा जी थे भोले भाले ,

समझना पाये बात,

आगे बढकर जो देखा,

मिली पत्नी खासमखास।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy