STORYMIRROR

Himanshu Jaiswal

Inspirational

4  

Himanshu Jaiswal

Inspirational

श्रीराम महिमा

श्रीराम महिमा

1 min
371

संसार का उद्धार करने जिसने था अवतार लिया

नाश कर के अधर्म का धर्म का प्रचार किया


चाहे जितनी विपत्ती आये उसको सहर्ष स्वीकार करो

विजय अंततः तुम्हारी होगी बस मन में ये विचार करो


जो वचन दिया है तुमने उसका तुम सम्मान करो

तोड़ उसे न तुम कभी धर्म का अपमान करो


माता पिता के छवि पर दाग कभी न आने देना

भगवान से बढ़कर हैं वो यहीं शिक्षा आगे देना


विपरीत घड़ी में भी तुम अपनी विनय धीरता न छोड़ना

सत्य की राह पर चलते रहना उससे मुँह न मोड़ना


यह सब चरित्र विशेषताएँ श्रीराम हमें सिखलाते हैं

तभी तो भगवान रूप में ब्रह्मांड में पूजे जाते हैं


मानव जीवन का आदर्श पाठ जो हमको पढ़ाते हैं

उनका यह जनमोत्स्व हम भक्त हर्ष से मनाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational