STORYMIRROR

Vivek Madhukar

Inspirational

4  

Vivek Madhukar

Inspirational

शपथ

शपथ

1 min
632

करेंगे बहुत कुछ आने वाले

वर्षों में, लिया शपथ

पर किया क्या आज हमने ?


बाँट देंगे हीरे-मोती सारे

दुनिया के गरीबों में

पर दिया क्या उन्हें आज हमने ?


लगाएंगे मरहम दिल के ज़ख्मों पर

पोछेंगे हर आँख जो हैं आंसू-भरे,

बोयेंगे बीज आशा के जहाँ होगा डर

कहेंगे हर किसी से शब्द प्यार और आनंद भरे

पर कहा क्या सबों से आज हमने ?


सहृदय, दयावान होंगे हम

नहीं करेंगे दमन निरीह प्राणियों का

पर दिखाई क्या कोई दया आज हमने ?


हर एकाकी मन, हर उदास मन

पर बिखेरेंगे फूल हंसी के

पर मुस्कुराने का अवसर भी

दिया क्या किसी को आज हमने ?


जीवन के सत्य को महिमा-मंडित करेंगे हम

मानव जाति पे निज विश्वास सुदृढ़ करेंगे हम

क्षुधातुर आत्माओं के परमात्मा से मिलन हेतु

पर मिलाया क्या किसी से

किसी को आज हमने ?


खिलते चलेंगे पुष्प आनंद के राह में

लदे रहेंगे फल संतुष्टि के हर डाल में

पर क्या रोपे हैं खुशी के बीज आज हमने ?


बसाएंगे बस्ती चाँद पे,

बनायेंगे महल निस्सीम गगन में

पर बसाया क्या प्यार-भरा संसार आज हमने ?


बहुत अच्छा लगता है सुखद

भविष्य के सपने देखना

उज्जवल कल की सुनहरी धूप की गर्माहट

का पोर-पोर में समा जाना

पर कभी क्या झाँक कर अपने अंतर् में

खंगाल कर अपनी आत्मा को

पूछा हमने अपने-आप से !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational