STORYMIRROR

Vivek Madhukar

Others

4  

Vivek Madhukar

Others

साहिल मेरा

साहिल मेरा

1 min
713

संदेह का सागर मार रहा था थपेड़े

झकझोर रहा था मेरे विश्वास की नींव को

निर्भयतापूर्वक डट कर खड़ा था मैं

लहरें कर रहीं पुरजोर कोशिश ज़मीन पर

मजबूती से जमे मेरे पैर उखाड़ देने को.

क्योंकि सुदृढ़ता है अंतस में मेरे

उस वक़्त भी जब डरा हुआ होता हूँ मैं

मेरे कान्हा का हाथ है मेरे हाथ में

महसूस करता हूँ हर पल अपने साथ खड़ा उसे मैं.


आकुलता के समुद्र में डूब रहा था जब

निराशा का अन्धकार बाँहें फैलाये लीलने को था तैयार

व्यग्रता हावी नहीं हो रही होती मुझ पर

अनजानी आशंका भले घेरे हुए हो मुझे हर ओर से

क्योंकि साहस भरा होता है नस-नस में मेरे

उस पल भी जब घबराया हुआ होता हूँ मैं

मेरी आँखों में मेरा कृष्ण है

ह्रदय की हर धड़कन उसी का नाम पुकारती है.


Rate this content
Log in