STORYMIRROR

Vivek Madhukar

Others

4  

Vivek Madhukar

Others

जन्मदिवस

जन्मदिवस

1 min
122

हमारे प्राणों से प्यारे बेटू

तुमने किया है प्रफुल्लित सदा हमें अपने व्यवहार से

भरा है हमारा ह्रदय असीम प्रसन्नता से

किया है तुमने सीना चौड़ा हमारा गर्व से.


ज्योतिपुंज हो तुम हमारे जीवन का

संशय के मेघ को चीरती रजत-रेखा मानिंद.


छलक-छलक जाता अंतस हमारा

आह्लाद से तुम्हें देख कर


यही कामना हमारी

चमको आकाश में तुम सूर्य की तरह प्रखर।


Rate this content
Log in