शिक्षक दिवस पर विशेष
शिक्षक दिवस पर विशेष


जन्म दिए माता- पिता, गुरु ने दीन्ही ज्ञान।
दूर हुई अज्ञानता, जगत मिली पहचान।।
अन्तर्मन उज्जवल हुआ, हुआ झूठ का बोध।
देव तुल्य आचार्य का, करें सदैव सम्मान।।
गुरु वाणी अमृत बसे, जिनमें हैं परमार्थ।
जिनके वचनों से सदा, होते सभी कृतार्थ।।
शिक्षक दीपक तुल्य ही, शिक्षा जिनका नूर।
गुरु रूपी पर ब्रह्म को, शीश नवाये पार्थ।।