देश भक्ति
देश भक्ति
धरा करे हाहाकार, बढ़े खूब अत्याचार।
शत्रुओं के विनाश को, क्रांतिकारी चाहिए।।
मातृभूमि पर मिटे, वीर सैनिक थे बड़े।
शत्रु की ललकार का, प्रतिकार चाहिए।।
थे शहीद भगत वे, सुखदेव जी साथ में।
किया इंकलाब नाद, ऐसा लाल चाहिए।।
राजगुरु क्रान्तिकारी, किया शंखनाद भारी।
आजाद हिन्दुस्तान में, ऐसा वीर चाहिए।।