शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
सदा ही श्रेष्ठ सीखें और श्रेष्ठ ही सिखाएं,
शिक्षक दिवस की सबको शुभकामनाएं।
हम सीखें वही जिसमें रुचि हो हमारी,
जो भी सीखें ढंग से लगा शक्ति सारी।
जो सीखा है उसमें हो निपुणता हमारी,
हो सदा सीख शुभ और कल्याणकारी।
सदा हित करे ये जगत में श्रेष्ठ जन का,
सतत् श्रेष्ठ से इसे श्रेष्ठतर ही हम बनाएं।
सदा ही श्रेष्ठ सीखें और श्रेष्ठ ही सिखाएं,
शिक्षक दिवस की सबको शुभकामनाएं।
शुभ सच ही होता शुभ में सुंदरता सारी,
परहित का भाव लिए है संस्कृति हमारी।
परंपरा शिष्य-गुरु की जग में सबसे न्यारी,
गुरुकुल में रही होती श्रेष्ठ जीवन की तैयारी।
बदलते समय संग जगत तो बदलता रहेगा,
सदा निभाते रहें हम श्रेष्ठ सब ही परंपराएं।
सदा ही श्रेष्ठ सीखें और श्रेष्ठ ही सिखाएं,
शिक्षक दिवस की सबको शुभकामनाएं।
कहता है हर कोई बदल गया है ज़माना,
उचित से बदल दें जो है अनुचित पुराना।
भेड़ चाल में फंसकर न संस्कृति भुलाना,
सदा ही श्रेष्ठता निज आचरण में है लाना।
बुरे और भले सदा ही रहें हैं इस जगत में,
शुभता श्रेष्ठता सभ्यता मानवता न भुलाएं।
सदा ही श्रेष्ठ सीखें और श्रेष्ठ ही सिखाएं,
शिक्षक दिवस की सबको शुभकामनाएं।
