शिक्षा का सम्मान
शिक्षा का सम्मान
ना तौलो शिक्षा को पैसो में
करो इसका सम्मान
ना करो इसका तिरस्कार
ये हैं सरस्वती का वरदान
किस्मत वाले हैं वो
जिनको मिलती ये सौगात
ये हैं आप पर निर्भर
क्या हो आपकी किस्मत
पढ़ लिख कर बनो नवाब
या, भाग पैसो के पीछे बनो खराब
चाहे बूढ़ा हो या जवान
हैं इस पर सबका अधिकार
ना तौलो शिक्षा को पैसो में
करो इसका सम्मान
