शिक्षा ही सबसे बड़े उजाले की प्रतीक
शिक्षा ही सबसे बड़े उजाले की प्रतीक
अंधेरे में गायब हो जाते
शरारती तत्व अकस्मात
पुलिस की डायरी में ऐसे
तथ्यों का ब्योरा इफरात
उजाले से ही हर अंधेरे को
किया जा सकता है दूर
सही उजाले में सभी वस्तुएं
सबको नजर आती हैं जरूर
न्यूनतम हो जाया करती हैं
दुर्घटनाओं की संभावनाएं
खिल उठती हैं हर मनुष्य
की बांछें,रौनक नजर आए
हर समाज के लिए शिक्षा ही
सबसे बड़े उजाले की प्रतीक
यह हर मनुष्य के सर्वांगीण
विकास को खोजे सही लीक
जो भी शिक्षा के लिहाज से
होता है कुशल और प्रवीण
जिंदगी के सफर में सफलता
पग पग पे बजाती उसका बीन।
