STORYMIRROR

Umesh Shukla

Fantasy Inspirational

4  

Umesh Shukla

Fantasy Inspirational

शिक्षा ही सबसे बड़े उजाले की प्रतीक

शिक्षा ही सबसे बड़े उजाले की प्रतीक

1 min
309

अंधेरे में गायब हो जाते

शरारती तत्व अकस्मात

पुलिस की डायरी में ऐसे

तथ्यों का ब्योरा इफरात


उजाले से ही हर अंधेरे को

किया जा सकता है दूर

सही उजाले में सभी वस्तुएं

सबको नजर आती हैं जरूर


न्यूनतम हो जाया करती हैं

दुर्घटनाओं की संभावनाएं

खिल उठती हैं हर मनुष्य

की बांछें,रौनक नजर आए


हर समाज के लिए शिक्षा ही

सबसे बड़े उजाले की प्रतीक

यह हर मनुष्य के सर्वांगीण

विकास को खोजे सही लीक


जो भी शिक्षा के लिहाज से

होता है कुशल और प्रवीण

जिंदगी के सफर में सफलता

पग पग पे बजाती उसका बीन।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy