STORYMIRROR

Anil Jaswal

Inspirational

2  

Anil Jaswal

Inspirational

शेरे पंजाब।

शेरे पंजाब।

1 min
186

शेरे पंजाब,

लाला लाजपत राय,

पैदा हुए फिरोजपुर में,

प्रारंभिक शिक्षा हुई वहीं,

उच्च शिक्षा के लिए गए लाहौर,

फिर पास की वकालत,

करने लगे हाईकोर्ट में वकालत।

कूद पड़े स्वतंत्रता संग्राम में,

थे कांग्रेस के फाउंडर सदसयों में,

गर्म दल के थे अहम नेता।

पंजाब नेशनल बैंक की,

की थी स्थापना,

लक्ष्मी बीमा कंपनी के भी थे संस्थापक,

डीएवी संस्थाओं से भी थे जुड़े,

इनकी निडरता को देख के,

इन्हें कहा गया पंजाब केसरी।

साइमन कमीशन आया भारत,

किया उसका जी-तोड़ विरोध,

हुआ लाठीचार्ज।

अंग्रेज अफसर था साण्डरस,

उसने लाला जी पे,

किया लाठी से प्रहार,

लाला जी को आई गंभीर चोट,

"अंग्रेजों द्वारा पहुंचाई हर चोट,

उनके कोफिन के लिए होगी कील" ,

था लाला जी का जबाव,

इसी बजह से लाला जी का हो गया देहांत।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational