शौर्यवान नारी
शौर्यवान नारी


मैं मौन तो हूँ, पर अनभिज्ञ नहीं I
कृतज्ञ तो हूँ, पर कृतघ्न नहीं I
सदैव जागृत हूँ, मैं सुप्त नहीं I
धैर्यवान हूँ, मैं अधैर्य नहीं I
कुटिल चालबाजों की दुनियाँ में,
हर पल जीती हूँ, मैं मृत नहीं I
क्योंकि मैं निडर हूँ, कायर नहीं I
मैं शौर्यवान नारी हूँ, कोई अबला नहीं I