The Stamp Paper Scam, Real Story by Jayant Tinaikar, on Telgi's takedown & unveiling the scam of ₹30,000 Cr. READ NOW
The Stamp Paper Scam, Real Story by Jayant Tinaikar, on Telgi's takedown & unveiling the scam of ₹30,000 Cr. READ NOW

शायद एक सपना

शायद एक सपना

1 min
172


हर गली हर बज़्म से गुज़र कर देखा 

एक अशांत कोहराम से लबरेज़ और

चीखता हुआ माहौल का साम्राज्य

पथराए पड़ा है !


कहीं सियासी आपाधापी, तो कहीं

वहशियत का राज, 

कहीं महँगाई की हाहाकार तो कहीं

कौमी रमखाण !


कहीं पैसों की खनखन का शोर

तो कहीं भूखे पेट की

भड़भड़ाती ज्वाला !


कहने भर को सब सुखी है भीतर

सबके जलता ज्वालामुखी !

 

चलो हाथों में हाथ थामे एक जंजीर

बनाए, बादलों के पार आसमान में

उगते सूरज सा दीप जलाए !


दिल से वैमनस्य का ताप मिटाएं

मानवता का अलख जगाए,

तेरा मेरा कुछ ना रहे अपनेपन की

ज्योत जलाए !


पेड़ो की टहनी पर कुल्हड़ लगाकर

अमन के मीठे घी की लौ जलाए,

शायद कोई सुकून सबर गुलाबी

भोर खिल जाए, हर ज़िंदगी को

रौशन करती।।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Bhavna Thaker

Similar hindi poem from Inspirational