शाश्वत अमिट शिव
शाश्वत अमिट शिव
निराशा में आशा का एहसास है शिव ,
हर क्षण मेरे आस पास है शिव।
मेरे घर आंगन की आत्मा है शिव।
सत्य शाश्वत अमिट
सत्य शिव ।
सारी विसंगतियों में पुण्य सुसंगति का ज्वलंत प्रमाण शिव।
हर विपरीत परिस्थिति को जीत कर उससे लड़ कर उस पार जाना है,
यही जीवन है यही सत्य ही शिव है।
मार्ग में आने वाली बाधाओं को कुचलकर हराते हुए आगे बढ़ना
ही होगा।
यही काल कूट हमें पीकर
लक्ष्य को पाना है।
