STORYMIRROR

Anil Jaswal

Inspirational

3  

Anil Jaswal

Inspirational

शांति दूत

शांति दूत

1 min
124

सफेद रंग,

है इमानदारी का प्रतीक,

भ्रष्टाचार मुक्त,

समाज का चिन्ह,

जिसपे नहीं कोई दाग,

ऐसी जीवन का प्रतिबिंब,

जिसमें नहीं कोई अंधकार,

चारों ओर उजाला,

ऐसी विरासत का वारिस।


शांति का दूत,

जहां भी इसे लेकर जाओ,

होता झगड़ा बंद,

और वार्तालाप शुरू।


जहां जहां ये जाता,

संधि का प्रस्ताव आता,

ये है खुबसूरती की निशानी,

अगर इसे पहन लें,

कोई वला,

तो लगती है परी,

या इंद्रलोक की अप्सरा,

जहां से भी गुजरे,

नजरें उसपर,

गढ़ जाएं,

और हटने का नाम न लें।


ये होता,

गमी का भी प्रायायवाची,

आखिरी यात्रा में,

लपेटा जाता इसमें,

और बोला जाता,

वक्त हुआ समाप्त,

अब करिए प्रस्थान।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational