शानदार जीत की कहानी
शानदार जीत की कहानी
आज इतने साल बाद यह खुशी का दिन आया है,
हॉकी टीम ने ओलंपिक में जीत का डंका बजाया है,
हॉकी टीम ने अपने देश का नाम कर दिया ऊंचा,
इन्होंने आज भारत माँ का मान सम्मान बढ़ाया है,
ओलंपिक में जी जान से संघर्ष का पसीना बहाकर ,
अपने हौसलों के बल पर आज बुलंदियों को छुआ है,
शानदार प्रदर्शन से खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया,
देश को गौरवान्वित कर आगे ओर कदम बढ़ाया है,
ओलंपिक में चमक गई आज भारतीय हॉकी टीम,
सुनहरी जीत का मेडल जीतकर इतिहास बनाया है,
ना रुकना ना झुकना हौसला रख आगे बढ़ते जाना,
दी नई प्रेरणा युवाओं को आगे बढ़ना सिखाया है,
यह जीत सुनहरी कांस्य पदक सोने से भी खरा है,
इस जीत से आज भारत का दामन खुशियों से भरा है!!
