STORYMIRROR

Pankaj Priyam

Drama

3  

Pankaj Priyam

Drama

सफ़र कर लेना

सफ़र कर लेना

1 min
306

सफ़र अनजान को सफर कर लेना,

काँटों भरी राह को भी हौसलों से

फूलों से सजा तुम डगर कर लेना।


जिंदगी को बस यूं गुज़र कर लेना

रोज खिलते हंसी फूलों की तरह

मुस्कुराहटों से ही सहर कर लेना।


बन जाओ किसी चेहरे की हँसी,

रोज धड़कते दिलों की ही तरह

लोगों की सांसों पे असर कर लेना।


बहुत ही खूबसूरत है ये जिंदगी,

होके मायूस न कभी इस तरह

कभी जीवन में न जहर कर लेना।


बड़ी मुश्किल से मिलती है खुशी,

होके रुसवा न कभी इस तरह

हंसी में न गमों को बसर कर लेना।


बहुत छोटी है ये अपनी जिंदगी

बन जाओ मुस्कुराहटों की वजह

हंसी बाँटते ही यूँ सफ़र कर लेना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama