ऋतुराज बसंत
ऋतुराज बसंत
1 min
478
हुआ बसन्त का है जो आगमन
महक उठा है सारा वन उपवन।
खिले फूल जो मचल उठा है मन
संग मौसम बदला है नजारा,
हुई जवां कली खिल उठा है तन।
बागों ने ओढ़ी फूलों की चादर,
महकी धरा मस्त झूमा है गगन।
तरुण लताएं खुद में सिमट रही,
शरमाती कलियां यूँ लिपट रही।
फिजाओं ने छेड़ा जो मुक्तराग,
कोयल भी मधुर गीत गा रही।
आम्र तरुओं की बात निराली,
मंजरों के बोझ झुकी है डाली।
टपकता रस सुगन्ध फैला रहा,
मदमस्त हो मकरन्द बौरा रहा।
नव कलियों को छूने को आतुर,
बावला बन फिर-फिर रहा पवन।
हुआ बसन्त का है जो आगमन,
महक उठा है सारा वन उपवन।
