STORYMIRROR

Pankaj Priyam

Abstract

4  

Pankaj Priyam

Abstract

कल भी सूरज निकलेगा

कल भी सूरज निकलेगा

1 min
638

कल भी पवन बहेगा,

कल भी गगन रहेगा।

हम जगें न जगें सबेरे

कल भी सूरज उगेगा।


प्रातः सूरज निकलेगा

शाम सूरज ही ढलेगा।

वक्त का यह पहिया है

हरवक्त यूँ ही चलेगा।


ये अंधेरा मिट जाएगा

हाँ नया सबेरा आएगा

रात घनेरी चाहे कितनी

प्रकाश सबेरे आएगा।


जीवन तो थम जाएगा

साथ नहीं कुछ जाएगा।

हम रहें न रहें धरा पर,

लफ्ज़ मेरा रह जाएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract