STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Classics Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Classics Inspirational

सदा मिलेगा सम्मान

सदा मिलेगा सम्मान

1 min
331

जीवन में हमको सदा मिलेगा सम्मान,

जब समझेंगे हम सबको अपने समान।


अरमान सबका होता सदा खुश ही रहना,

कोई नहीं चाहता है कभी तिरस्कार सहना।

सम्मान देता है खुशी हर किसी को भी,

क्यों न दें हम खुशी की खातिर सबको सम्मान।


जीवन में हमको सदा मिलेगा सम्मान,

जब समझेंगे हम सबको अपने समान।


अपमान का एक क्षण भी,

हर किसी को असह्य है होता।

छोटा सा अप्रिय एक क्षण भी,

पाकर हर मानव है सदा ही रोता।

जब खुद के लिए न चाहे कोई,

फिर क्यों करे किसी का कोई भी अपमान?


जीवन में हमको सदा मिलेगा सम्मान,

जब समझेंगे हम सबको अपने समान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract