STORYMIRROR

Manish Kumar

Tragedy

4  

Manish Kumar

Tragedy

सच्चे नेता जी

सच्चे नेता जी

1 min
366

जय भारत माता

जय भारत माता !

हमें, कुछ नहीं आता,

मगर हमारा राजनीति

से है गहरा नाता।


इसलिए हर कोई

मूर्ख बन जाता,

अपना समझ,

हमें सर पर बिठाता।

जय भारत माता !


जय भारत माता !

बेरोजगारी मिटाने में,

अपना क्या है जाता ?

हमारा तो हर सरकारी

दफतर में चल जाता।


इसलिए हमारे बच्चों को,

वहाँ का, अफसर चुना जाता।

जय भारत माता !

जय भारत माता !


गरीबी बढ़ती है ! तो बढ़े,

अपने बाप का क्या है जाता ?

अपना तो हर बैंक में है खाता,

घर में पैसा भी खूब आता।


जय भारत माता !

जय भारत माता !

कोई भूखा मरे ! तो मरे,

उससे अपने पर क्या

फर्क पड़ जाता ?


हमें तो सुबह-शाम

खाने को मिल जाता।

हमारे हस्ताक्षर के बिना तो,

अनाज भी कहीं ना जाता।


जय भारत माता !

जय भारत माता !

एक तरफ

हिन्दू भड़क जाता,

दूसरी तरफ

मुस्लिम झगड़ जाता।


लोगों का जीवन-मरन

दुश्वर हो जाता

पर हम पर कोई

फर्क न पड़ पाता।


हमारे बँगलों के आगे तो,

पुलिसवालों का समूह लग जाता

जय भारत माता !

जय भारत माता !


कोई, यहाँ दर्द से चिल्लाता,

कोई, वहाँ रोता नज़र आता

इनसान तड़प-तड़प कर मर जाता

लाशों का भी ढ़ेर लग जाता।


मगर हमें कुछ नज़र न आता,

पार्टी की चकाचौंध में,

सब छुप जाता।

जय भारत माता !

जय भारत माता !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy