STORYMIRROR

Manish Kumar

Others

2  

Manish Kumar

Others

भारत मेरा महान

भारत मेरा महान

1 min
164



भारत मेरा, देश महान,

भारत मेरा, देश महान ।

कहते हैं इसे हिन्दुस्तान ।।

दुश्मनों ने, लूटा है इसे जी भर कर ।

फिर भी, ये है जवान ।।

भारत मेरा, देश महान……….

हिन्दु-मुस्लिम के जख्मों को सहकर भी,

यहाँ, रिश्तों में है शान ।

खून की खेली हैं हमने होली,

उसके बाद भी, हमारे होंठों पे है मुस्कान ।

भारत मेरा, देश महान ……..

खुदे हैं, अमीर-गरीब, जात-धर्म के अनेकों गढ्ढे,

फिर भी यहाँ, एक-दूसरे का है सम्मान ।

दी थी, जिन वीरों ने, इस देश के लिए कुर्बानियाँ,

आज भी, उनका है गुणगान ।

भारत मेरा, देश महान ……………..

मिट्टी से जो सोना निकाले,

ऐसा है, यहाँ का किसान ।

सीने पर खा कर भी गोलियाँ,

खड़ा रहता जवान है ।

भारत मेरा, देश महान ………………….

औरतें यहाँ की,

मरदों के कदम-से-कदम मिला कर चलती ।

कभी सरस्वती, कभी काली का है रूप धरती,

माँ-बाप की, खुशी पर है मरती ।

पति की, दिन-रात सेवा करती,

ऐसी है, मेरे देश की संस्कृति ।

भारत मेरा, देश महान,

भारत मेरा, देश महान ।

कहते हैं इसे हिन्दुस्तान ।।


Rate this content
Log in