STORYMIRROR

LALIT MOHAN DASH

Abstract Romance Inspirational

4  

LALIT MOHAN DASH

Abstract Romance Inspirational

सच्चा प्यार

सच्चा प्यार

2 mins
330

एक महान लेखक ने कहा है

किसी भी इंसान का

पहला प्यार ही 

सच्चा प्यार होता है

बाद में किया हुआ प्यार तो

अपने को भूलने का

भरमाने का प्रयास मात्र है


हो सकता है

ये उनके अहसास है 

उनके विचार है

कदर करते हैं हम इसे


पर हमारा अहसास ये है कि

प्यार तो प्यार है

उसमें पहला,दूसरा और आखिर

फिर सच्चा, झूठा 

ऐसे शब्द जोड़ना नहीं चाहिए

बिलकुल नहीं चाहिए

इसे और किसका नहीं

प्यार का ही अपमान होता है


मेरे यार ! प्यार तो सिर्फ प्यार होता है

और वो हमेशा सच्चा होता है

गर वह सच्चा नहीं 

तो समझ लेना मेरे यार !

वो प्यार ही नहीं 

प्यार कभी था ही नहीं

वो तो दूसरा कुछ है ..!


और उस संपर्क केलिए दूसरे कोई

शब्द इस्तेमाल होना चाहिए

पर प्यार नहीं ..


प्यार तो वो मलयानिल होता है

जिसका स्पर्श मात्र से

नीम बन जाता है चंदन

फिर नीम पेड़ का

अतीत के साथ कोई 

संबंध नहीं रहता,क्योंकि

फिर वह चंदन पेड़ 

और नीम नहीं हो सकता


फिर एक बात,ऐसे प्यार में

बिरह और मिलन का अहसास

एक जैसा होता है

यानी बिरह में भी कोई

पा सकता है मिलन की सुख

और मिलन में बिरहा का अहसास

फिर वो कभी अकेला नहीं होता


ऐसे ही प्यार हमारे जीवन में

जब भी होता है

वो हमारे जीवन को 

 सृजनशील और धन्य करता है


वो हमे कभी स्वार्थी,खुदगर्ज 

करता नहीं,नीचे गिराता ही नहीं

हमारा चेतना को उच्चतर और

महत्तर करता है

हमें त्याग करना जो सिखाता है


खुद के साथ दूसरे के वारे में

सोचने को शिखाता है और

हर पल प्रेरित करता है

जहां तक हमारे नजर जाए

उस दूर... दूर... दूर दिगंत तक 

आसमान तक भी

सब को प्यार करने को ...

सबको अपना मानकर गले मिलने को ..!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract