STORYMIRROR

Praveen Gola

Abstract

4  

Praveen Gola

Abstract

सच्चा भारतवासी

सच्चा भारतवासी

1 min
493

सच्चा भारतवासी कौन है ?

वो जो सब कुछ देख मौन है,

या फिर वो

जो वक़्त पड़ने पर,

अपने सर पर कफ़न बाँध लेता,

और अपने भारत पर,

कोई आँच आने ना देता।

 

सच्चा भारतवासी

कभी झुकता नहीं,

कोई दुश्मन उसके

आगे टिकता नहीं,

भारत माँ की रक्षा में,

वो सदैव तत्पर रहता,

चाहे वो सैनिक हो ना हो,

पर सदा खुद को ,

एक सैनिक ही कहता।


अपनी बाज सी निगाहों से,

वो भारत पर पहरा लगाता,

हर संदिग्ध गतिविधि को,

वो तुरंत भाँप जाता,

तुरंत तब वो खबर देता,

एक आम नागरिक भले ही हो,

पर अपने देश को कभी ना बेचता।


हम सब भारतवासी

कहलाते हैं,

क्योंकि हम सब भारत के

ही निवासी हैं,

जो भारत में बस गया,


समझो इस मिट्टी से

उसका नाता जुड़ गया,

फिर कौन परदेशी और

कौन बंगलादेशी ?


बस अपनी मातृभूमि की

रक्षा में दो अपनी पहचान,

एक सच्चा भारतवासी बन

करो ऊँचा देश का नाम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract