सबका साथ - सबका विकास
सबका साथ - सबका विकास
साथ निभाएं एक-दूजे का और,
सब मिल- जुल के करें प्रयास।
ऐसा करना ही सबको हितकर,
सबके साथ ही सबका विकास।
करें कल्पना हम एक समूह की,
सदस्य हैं जिसमें एक सौ एक।
सब समर्थ हैं सब ही शक्तिशाली,
सब ही सब बढ़कर एक से एक।
हर सदस्य यदि निज हित सोचेगा,
हर एक का हित चिंतक बस एक।
हर एक सदस्य बस परहित सोचे,
तो हित चिंतकों का शतक है एक।
संतुष्ट जीवन होता सदा ही सुखमय ,
सरल और शांत बिन किसी प्रयास।
सफल जीवन का मूल मंत्र यही है,
सबका साथ और सबका विकास।