STORYMIRROR

Gajanan Pandey

Inspirational

4  

Gajanan Pandey

Inspirational

सब कुछ है जीवन धन

सब कुछ है जीवन धन

1 min
440


 धन के खातिर 

ईमान और सुख- आराम बेचा

इस धन ने अपनों से दूर कराया


मान - प्रतिष्ठा खाक हो ग ई

कानून ने अपने पंजों में जकडा

ऐसे में धन काम न आया 

लगता था पैसा है सब कुछ 

उसका भरोसा बेकार गया 


लोक बिगडा

परलोक का न जतन हुआ 

तू क्यों न समझा

छोटी सी बात 

सब कुछ नहीं धन

जिंदगी के लिए।  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational