सब कुछ बदल गया
सब कुछ बदल गया
तुम्हारी एक ना,
और हमारे बीच,
सब कुछ बदल गया।।
तुम्हारा यूं दूर चले जाना,
हमारा यूं और दूरियों को बढ़ाना,
और हमारे बीच,
सब कुछ बदल गया।।
तुमने प्यार की परिभाषा बदल दी
तो हमने भी दोस्ती के मायने बदल दिए,
और हमारे बीच,
सब कुछ बदल गया।।
तुम दूसरों में खुशियां ढूंढने लगे
हम भी तुम्हारे गम को भुलाने लगे,
और हमारे बीच,
सब कुछ बदल गया।।
तुमने हमसे किए वादों को तोड़ दिया
हमने भी तुमसे नाता ही तोड़ लिया,
और हमारे बीच,
सब कुछ बदल गया।।
तुमने हमारे प्यार को ठुकरा दिया
हमने भी ऐतबार करना छोड़ दिया,
और हमारे बीच,
सब कुछ बदल गया।।
लोग कहते हैं तुम आज भी वही हो,
दोस्त कहते हैं हम आज भी वही हैं,
पर, ये सिर्फ हम और तुम जानते हैं,
कि, तुम्हारी एक ना,
और हमारे बीच,
सब कुछ बदल गया।।
