STORYMIRROR

अमित प्रेमशंकर

Inspirational

3  

अमित प्रेमशंकर

Inspirational

साथ रहना ही है

साथ रहना ही है

1 min
236

यहाँ जीना है तो कभी मरना भी है

साथ मिलकर यहां खुश रहना भी है

हर दु:खों में साथ या हो खुशियों की रात

बस एकता के साथ यहां रहना भी है।


दु:ख आते भी हैं दु:ख जाते भी हैं

कभी आते हैं खुशियां हँसाते भी है

चाहें आए तूफान आए नदियों की बाढ़

साथ बहना भी है मिल के रहना भी है।


आज है दु:ख तो अभी सहना ही है

आएगा एक दिन खुशी मेरा कहना भी है

चाहें कुछ भी हो जाए साथ रहना ही है

साथ रहना ही है साथ रहना ही है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational