साथ रहना ही है
साथ रहना ही है
यहाँ जीना है तो कभी मरना भी है
साथ मिलकर यहां खुश रहना भी है
हर दु:खों में साथ या हो खुशियों की रात
बस एकता के साथ यहां रहना भी है।
दु:ख आते भी हैं दु:ख जाते भी हैं
कभी आते हैं खुशियां हँसाते भी है
चाहें आए तूफान आए नदियों की बाढ़
साथ बहना भी है मिल के रहना भी है।
आज है दु:ख तो अभी सहना ही है
आएगा एक दिन खुशी मेरा कहना भी है
चाहें कुछ भी हो जाए साथ रहना ही है
साथ रहना ही है साथ रहना ही है।
