STORYMIRROR

Anil Jaswal

Inspirational

3  

Anil Jaswal

Inspirational

सारा विश्व करे प्रयत्न।

सारा विश्व करे प्रयत्न।

1 min
216

आज सारी पृथ्वी,

महामारी से ग्रसित,

कोई देश नहीं अछूता,

चाहे छोटा चाहे बड़ा,

चाहे अमीर हो या ग़रीब।


बस फर्क इतना,

अमीर के पास,

साधन बेशुमार,

वो सह सकता इसकी मार,

और उधर गरीब,

भुखमरी का शिकार,

 बुरी तरह से जीवन बेहाल,

सूझता नहीं कोई उपाय।


जब ऐसे भयावह हालात,

हर कोई है इनका मोहताज,

तो सारे पृथ्वी वासी,

एक जुट हो जाएंं,

इस समस्या से मिलकर,

निपटने को कदम बढ़ाएं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational