STORYMIRROR

Ravi k.Pandit

Inspirational

4  

Ravi k.Pandit

Inspirational

सारा संसार है बसता

सारा संसार है बसता

1 min
255

मैंने सुना है लोगों को अक्सर कहते हुए

घुमक्कड़ परवर्ती का हैं

जहां-तहां फकीरों सा व्यस्त 

है 

छोटे कदमों के साथ 

झरनों से बहता 

समाहित हैं उसमें 

दूर नील गगन 

पैर में फफोले हैं

चट्टानों से बने

अडिग है पहाड़ सा

समुद्र सा गहरा

आँखों में सूरज की 

चमक

लालायित, प्रेरित करती

एक 

जज्बा

मुस्कुरा कर है 

बोलता

दूर गिरता झरना

सा 

शांत रात में

नदी की कल कल 

लगता 

मानो 

मेरे प्रिय बाबूजी मैं

सारा संसार हैं बसता।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational