साई भजन - तुही तू है |
साई भजन - तुही तू है |


साई तेरी दुआ से दुनिया मे रोशनी है
गर कर दे तू कर्म यहाँ कुछ नहीं कमी है
तेरी रहमतों से कायम ये दुनिया जहा है
जिधर भी देखो हर तरफ नूर तेरा वहाँ है
साई बाबा हर तरफ तू ही तू है
गर तू न होता बाबा कुछ भी न होता
तेरे मुरीदों को क्या क्या न हश्र होता
साई बाबा हर तरफ तू ही तू है
डाल दे तू नजर जिधर उधर कमाल हो जाये
अन्धो को आंखे गूंगे की बोली धमाल हो जाये
साई बाबा हर तरफ तू ही तू है
कहाँ से तू आया सिर्डी मे धुनि रमाया
दुखियों के दुख तूने पल मे भगाया
साई बाबा हर तरफ तू ही तू है
हो के मजबूर तेरी चौखट सिर झुकाने आया
दिल के दर्द साई बाबा को सुनाने आया
साई बाबा हर तरफ तू ही तू है
अब तेरे सिवा न कोई यहा सहारा मेरा
अंधेरी जिंदगी मेरी करो उजियारा मेरा
साई बाबा हर तरफ तू ही तू है।