साध्य
साध्य




साध्य वही है
जो साधना से मिलता है
शिद्द्त से मिलता है
मेहनत और ईमानदारी से
मिलता है
जो सत्य है हर रूप में
जो अकथ्य है
किन्तु जिसको कहना
उतना ही सरल है
जितना मुस्कुराना सरल है
जो खिलता है नित नये
चित्रों के साथ
जिसका संगीत मन के गीत से
प्रारब्ध है....