STORYMIRROR

Amit Kumar

Abstract Classics Inspirational

4  

Amit Kumar

Abstract Classics Inspirational

रुदाली

रुदाली

1 min
430

उसकी आंखें रुदाली सी

वो मुस्कुरा दे तो

मानो मीठे पानी के झरनों को

दिशा मिल जाये और

उदास हो तो खुद

बरसता हुआ कोई मेघ बन जाये


उसकी फितरत भी बड़ी अजीब सी है

छू लो किसी ग़ैर को तो

वो अपना हो जाये और फेर ले

निगाहें तो अपना भी ग़ैरबन जाये


उसके इस रुआंसा और रुदाली अंदाज़ से

मानो सब मूक बधिर बन जाते है

वो कब कौन सा रूप अख़्तियार करेगी

यह उसके फरिश्ते भी न जान पाते है

वो अश्क़ों को पी जाएं अपने तो

सारा समंदर भी सूखा सकती है


वो अपनी पर आ जाये तो

पर्वत क्या आसमान झुका सकती है

वो औरत है देवी है अपनी पर आ जाये तो

पत्थर को खुदा और खुदा को पत्थर बना सकती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract