STORYMIRROR

Bhagyashri Chavan Patil

Drama Action Inspirational

4  

Bhagyashri Chavan Patil

Drama Action Inspirational

रंगमंच के क़िरदार

रंगमंच के क़िरदार

1 min
219

रंगमंच के क़िरदार हम जहां अपना काम पुरी सिद्दत से करते हैं

फ़र्क सिर्फ़ इतना है कि रंगमंच के क़िरदार असल ज़िंदगी में आते हैं


देखने के लिए शरीर एक है पर मुखौटे के पीछे हर कोई एक बादशाह है

जहां मर्ज़ी हो आकर अपना रंग किसी गिरगिट की तरह बदलते ही रहते हैं


किरदार का बदल जाना तो समझ आ ही जाता है वो उनका एक काम हैं

पर असल ज़िंदगी के मुखौटा पहना हर कोई अपना कभी नही बन सकता है


सलाम उन रंगमंच के किरदारोंको जो दूसरी की जिंदगी को हमेशा ऊंचा रखते हैं

पल साथ ही साथ चेहरे पर एक रंग और मन कोई और रंग इससे ज्यादा डर लगता है


आज कल इंसान भी किरदारों की तरह बदलते हुए कही ना कही नज़र आ ही जाते है

रंगमंच पर तो उनको अनोखी मिसाल मिलती हैं पर असल ज़िंदगी में लोग दूर होते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama