रक्षाबंधन🤝
रक्षाबंधन🤝
भाई बहन का प्यार है बंधन
ये प्यारा त्यौहार रक्षाबंधन
धागा नहीं ये प्यार है भाई
इसे निभाना जन्मो जन्म तक
मां पापा की सेवा करना
भूलना ना यह बंधन
भाई बहन का प्यार है बंधन
ये प्यारा त्यौहार रक्षाबंधन
शादी होकर बहन जब जाए
भाई से ज्यादा और कौन रो पाए
कमी किसी की होने ना पाए
जरूरत पड़े तो बाप बन जाए
कितना प्यारा हो जाए तब ये बंधन
भाई बहन का प्यार है बंधन
ये प्यारा त्यौहार रक्षाबंधन
मैं ना आऊं राखी लेकर
तो तू चले आना मेरे घर तक
पर लाज निभाना इस बंधन की
तोड़ना ना यह बंधन
भाई बहन का प्यार है बंधन
ये प्यारा त्यौहार रक्षाबंधन
ये प्यारा त्यौहार रक्षाबंधन।
