STORYMIRROR

Meenaz Vasaya. "મૌસમી"

Inspirational

4  

Meenaz Vasaya. "મૌસમી"

Inspirational

"रेगिस्तान में खिल जाएगा गुलाब

"रेगिस्तान में खिल जाएगा गुलाब

1 min
320

मत गंवा तू आज एक भी पल,

पूरा जहान तेरे कदमों में होगा कल।

कल का दिन आयेगा लेकर नया तोहफा,

खुल जायेगा तेरे भाग्य का बंध लिफाफा।

दूर तक चलने के लिए रख अपने पैरों में दम,

सफलता खिंच के लाएगी तेरा अगला कदम।

बस आगे बढ़ने का अपने मन में रख जुनून,

हार के बाद जीत है, ये है प्रकृति का कानून।

विष के घूंट को तू अमृत जान ले,

भीतर पड़ी हुई तेरी शक्ति को पहचान ले।

भले आज तेरे जीवन का बाग हो बंजर,

कल पूरा बदल जाएगा जीवन का मंजर।

कल तेरे लिए उजास ले के आयेगा आफताब,

फिक्र मत कर , कल रेगिस्तान में भी खिल जाएगा गुलाब।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational