STORYMIRROR

Pratiman Uniyal

Romance

2  

Pratiman Uniyal

Romance

रात की कहानी

रात की कहानी

1 min
398


सन्नाटे भरी रात में आवाजें गूंजती है

बाहर नहीं, दिमाग में

भूली बिसरी सब यादें

जैसे किसी ने रिकार्ड चला दिया हो

और बंद करना भूल गया


हर लफ्ज ताजे हो जातें

कब कहां कैसे कहा फिर सामने आ जाते

बंद आंखों में चली इस शो रील में

कभी मुस्कुरा और कभी आहे भर दिया करते


चांद आज भी वैसा ही है

जैसा तब था

और अब तो आंखें बंद कर

दिख भी रहा है तब कैसा था


सरसराती हवा लोरी सुना रही

दिगभ्रमित सा मन वहीं पहुंच जाता

आमने सामने सिर्फ ताकते रहते

खामोश जुबान ना जाने क्या क्या कह जाती


नींद की खुमारी खलल पैदा करती

करवट पलटते ही, नए सिरे से

बातों की लड़ी फिर शुरू हो जाती

कोफ्त होती पिछली क्या बात छिड़ी थी


थोड़े से अंतराल में सब कुछ ताजा हो आता

इतना लंबा फासला चंद मिनटों में पूरा हो जाता

कुछ नींद, कुछ सपने, कुछ खुमारी

ऐसे ही बीत जाती रात हमारी


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance