रास्ते बहुत हैं प्रेम दर्शाने
रास्ते बहुत हैं प्रेम दर्शाने
मां, पत्नी, बेटी, बहन
किसी भी रूप में
किसी के भी साथ।
रास्ते बहुत हैं प्रेम दर्शाने के
बस जरूरत है ध्यान रखने की।
जब वह बनाती है भोजन
पूरी लगन, निष्ठा व प्रेम से
तब तुम सराहा सकते हो उसे
प्रेम से गले लगा सकते हो उसे।
रास्ते बहुत हैं प्रेम दर्शाने के
बस जरूरत है ध्यान रखने की।
जब तुम आनंद लेते हो
पौष्टिक व्यंजनों का
आत्मा के तृप्त होने पर
खुशी से झूम उठते हो।
तुम उसके बनाए भोजन की
प्रशंसा करके सराह सकते हो
प्रेम से गले लगा सकते हो उसे।
रास्ते बहुत हैं प्रेम दर्शाने के
बस जरूरत है ध्यान रखने की।
जब वह करती है प्रेम से
तुम्हारे कमरे की सफाई
टांग कर तुम्हारे कपड़े हैंगर में
ठीक करती है अलमारी को
सजाती है तुम्हारे कमरे को।
महकते फूलों सम प्यार-दुलार से
तब तुम दो शब्द बोलकर प्यार के
प्रेम से गले लगा सकते हो उसे।
रास्ते बहुत हैं प्रेम दर्शाने के
बस जरूरत है ध्यान रखने की।
