STORYMIRROR

Subodh Upadhyay

Action

4  

Subodh Upadhyay

Action

राष्ट्र के गौरव

राष्ट्र के गौरव

1 min
553

आज देश वंदन करता है तुम्हारा पूरे सम्मान से

अमर राष्ट्र के गौरव बन गये अपने बलिदान से।


पड़ोसी के घर आतंकी आकाओं को धूल चटाई है

न्योछावर कर प्राण मां की रक्षा की सौगन्ध जो खाई है। 


कायरों की संतानों ने छुपकर पुलवामा पर घात किया

बजरंग बली के भक्तों ने वायुमार्ग से प्रतिघात किया।


पूरा बदला लिया मेरे देश के साहसी वीरों ने

लंका सी दहन कर दी आतंक की शूरवीरों ने।


वीर शिवाजी की संतानों का दुश्मन को यह संदेश है

सिंहों से खेलने वाले हम भरत वंशियों का यह देश है।


हम अटल हिमालय की अडिग पताका लिये शेर है

बस इक दहाड से ही दुश्मन की सेना ढेर है।


ये धरती अंबर चारों दिशायें वीरों का यशगान करे

मृत्यु भी पाकर इन स्वाभिमानी शेरों का सम्मान करे।


भारत के अमर वीर जवानों पर हमें अभिमान है

राष्ट्र रक्षकों को नमन हमारा यें भारत की शान है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action