राम तेरा
राम तेरा
बोले राकेश प्रेम प्यारा
काहे सोचते राम तेरा ...
जीवन जिसने रखा तेरा
देखो जगत में राम मेरा ।।
धीरे धीरे तू सीख लेगा
धैर्य तुम्हारा राम देगा ..
रावण हारा तू क्या करेगा
ताड़का तारे जग कहेगा।
शबरी सोचती राम आये
अहल्या बोलती राम पाये ...
जग जग बोला कि राम मेरा
हनुमत बोलते राम तेरा ।।
