STORYMIRROR

Dr Rakesh R Mund

Others

4  

Dr Rakesh R Mund

Others

महाकाल

महाकाल

1 min
294

ये जो प्यार प्यार कहते हैं

अकसर यही धोका देते हैं ।

गर किसीने किया है प्यार

मृत्यु के बाद भी था आभार ।।

सती को लेके गोद में दस दिग

प्यार में भावुक थे भोला शिव।

नतमस्तक है जग कृपालु देव

सीखा गए थे नारी सम्मान महादेव।।

लेकिन मनुष्य सिर्फ सीखा भांग को

डमरू बाजे भी समझे जो मृदंग को ।

फिर वही नरसंहार चाहिए शायद अब

याद आएगा मनुष्यता महकाल तब ।।



Rate this content
Log in