STORYMIRROR

Prem chandra Tiwari

Inspirational

4  

Prem chandra Tiwari

Inspirational

राह मुश्किल ही सही लेकिन गुज़रना चाहता हूँ

राह मुश्किल ही सही लेकिन गुज़रना चाहता हूँ

1 min
459


नींद से जागा हूँ और मैं साथ चलना चाहता हूँ

राह मुश्किल ही सही लेकिन गुजरना चाहता हूं 


विश्व के इस पटल पर भारत लिखा दिख जाएगा 

मैं तुम्हारी सोच और हिम्मत बदलना चाहता हूं 


मुझे अपने लक्ष्य, ताकत ,धैर्य पर विश्वास है 

मैं सियासत का बड़ा क़िरदार चुनना चाहता हूं 


आज मेरी जंग दुनिया के गुनहगारों से है 

उनकी नियत सामने लाकर कुचलना चाहता हूं 


दम तुम्हारी बाजुओं में हो मुझे आवाज दो

 काटने इनकी जड़ें नीचे उतरना चाहता हूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational