राधा कृष्ण
राधा कृष्ण
साथ तू है, मेरा तो ,
मुझें नहीं, कोई ग़म,
कान्हा,साथ मैं तेरा
हूँ, राधा मुझें किसी,
से मोह नहीं कान्हा।
तेरी सुंदर छवि मुझें
लगती है, प्यारी राधा,
तू कोमल हृदय की
अनुयायी राधा, कृष्ण
की हर बात में प्रेम
तुझसे मेरा हैं अनमोल।
