STORYMIRROR

Pinky Ashku

Inspirational Others

3  

Pinky Ashku

Inspirational Others

प्यारी माँ

प्यारी माँ

1 min
28K


राह की राही है वो

शुभ उथाने वाली गडी है वो

दात फटकारती है वो

हमारे हर गम मे साथ निबाती है वो।


कोइ दिल तोड दे तो संभालती है वो

हर पल संभालती है वो

हमारे बुरे बरताव को माफ करती है वो

हमारे दुत्कारने जाने के बाद भी दुआ देती है वो।


जिसके चरणो मे जनत है वो

हमे पैदा करती है वो

बदले मे कुछ नही चाहती है वो

वोह और कोइ नही वो है हुमरी

प्यारी माँ माँ।


कदर करना उसकी

जिसके पास है उसके पास स्वर्ग है

बस पेहचानलो क्युकि इस धरती पर

भगवान मिल गया है माँ के रुप मे

माँ तुछे सत सत नमन्।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational