प्यारी माँ
प्यारी माँ
राह की राही है वो
शुभ उथाने वाली गडी है वो
दात फटकारती है वो
हमारे हर गम मे साथ निबाती है वो।
कोइ दिल तोड दे तो संभालती है वो
हर पल संभालती है वो
हमारे बुरे बरताव को माफ करती है वो
हमारे दुत्कारने जाने के बाद भी दुआ देती है वो।
जिसके चरणो मे जनत है वो
हमे पैदा करती है वो
बदले मे कुछ नही चाहती है वो
वोह और कोइ नही वो है हुमरी
प्यारी माँ माँ।
कदर करना उसकी
जिसके पास है उसके पास स्वर्ग है
बस पेहचानलो क्युकि इस धरती पर
भगवान मिल गया है माँ के रुप मे
माँ तुछे सत सत नमन्।
