STORYMIRROR

Mrs. Mangla Borkar

Classics Inspirational

4  

Mrs. Mangla Borkar

Classics Inspirational

प्यारा परिवार

प्यारा परिवार

1 min
274

मेरा है प्यारा परिवार, सभी करते एक दूसरे से प्यार।

परिवार की है बात निराली, जो जग में है सबसे प्यारी।

परिवार ही है मुस्कराहट की वजह, परिवार के बिना

सारा जग ही बेवजह।


परिवार में है माता पिता, भाई बहन और दादा दादी।

और भी है कई रिश्ते, जो हमारे दिल में बसते।

परिवार में ही मिलता है, संस्कृति और संस्कार।

जिसके बिना हमारा जीवन, हो जाता बेकार।


परिवार ही है वो प्रथम, जो देता हमें ज्ञान।

और हमारें जीवन को , देता एक आयाम।

सभी समाजों का केंद्र , परिवार ही होता है।

परिवार ही हर सदस्य को सुकून पहुचता है।


जहाँ प्रेम बरसता हो, प्यार का अहसास हो।

चलें कहीं भी जाएँ, वहां लौटना आसान हो।

जो अपनों के साथ मजबूती से खड़ा रहे,

वही होता है परिवार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics