प्यारा भारत
प्यारा भारत
भारत हमको प्यारा है
ये हिंदुस्तान हमारा है
हमको जान से प्यारी है
ये जन्मभूमि हमारी है
ये कर्मभूमि हमारी है
हमारा अस्तित्व यही है
हमारा सम्मान यही है
हमारी पहचान यही है।
विश्व पटल पर भारत का
सबसे ऊंचा नाम है
इसकी रक्षा करने को
जीवन अपना कुर्बान है
जो देश हित का न सोचें
जीवन उसका बेकार हैं
हर विजय के बाद लहराता
तिरंगा जिसकी शान है
इस ओर उठी बुरी नजर को
शूरवीरों ने ही झुकाया है
इसके सम्मान को कभी
कोई न कम कर पाया है
बढ़ते हुए दुश्मनों को
महावीरों ने मार भगाया है
देशप्रेम का अटूट जज्बा
सब के दिल में जगाया है।
आजाद,भगत,बोस,तिलक
इस राष्ट्र की पहचान है
इनके जीवन से प्रेरित
हर भारतवासी महान है
यहां के इतिहास में समाई
आन, बान और शान है
सब देशों से ये न्यारा है
ये भारतवर्ष हमारा है।