STORYMIRROR

Mukesh Bissa

Inspirational

4  

Mukesh Bissa

Inspirational

प्यारा भारत

प्यारा भारत

1 min
31



भारत हमको प्यारा है

ये हिंदुस्तान हमारा है

हमको जान से प्यारी है

ये जन्मभूमि हमारी है

ये कर्मभूमि हमारी है

हमारा अस्तित्व यही है

हमारा सम्मान यही है

हमारी पहचान यही है।


विश्व पटल पर भारत का

सबसे ऊंचा नाम है

इसकी रक्षा करने को 

जीवन अपना कुर्बान है

जो देश हित का न सोचें

जीवन उसका बेकार हैं

हर विजय के बाद लहराता

तिरंगा जिसकी शान है


इस ओर उठी बुरी नजर को

शूरवीरों ने ही झुकाया है

इसके सम्मान को कभी 

कोई न कम कर पाया है

बढ़ते हुए दुश्मनों को

महावीरों ने मार भगाया है

देशप्रेम का अटूट जज्बा

सब के दिल में जगाया है।

 

आजाद,भगत,बोस,तिलक

इस राष्ट्र की पहचान है

इनके जीवन से प्रेरित

हर भारतवासी महान है

यहां के इतिहास में समाई

आन, बान और शान है

सब देशों से ये न्यारा है

ये भारतवर्ष हमारा है।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational