प्यारा भारत देश हमारा
प्यारा भारत देश हमारा
सारे जग से प्यारा न्यारा,
भारत देश हमारा।
सर्व सुलभ सुविधाएं देकर,
पालन करे हमारा।
इसकी रक्षा हित अर्पित है,
अपना जीवन सारा।
ऐसा पावन देश जहां पर,
हरि ने भी नर तन धारा ।
भू भार हरण को मानव बन,
दानवों को है सहारा ।
सारे जग से प्यारा न्यारा ,
भारत देश हमारा ।।
ऋषि मुनियों ने त्याग अहिंसा,
का प्रचार विस्तारा।
गीता का दे ज्ञान कृष्ण ने,
अर्जुन मोह निवारा ।
देश भक्ति के लिए युवाओं,
ने दी मस्त जवानी ।
शीश कटाया लहू बहाया,
दी खुद की कुर्बानी ।।
भूल न जाना उन वीरों को,
जिन्हें वतन था प्यारा ।
सारे जग से प्यारा न्यारा,
भारत देश हमारा ।।
